शिमला। पीजीआई चंडीगढ़ के लिए आईजीएमसी शिमला से शुरू हुई एचआरटीसी टेम्पो ट्रैवलर के लिए सीटीयू ने (चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग इम्पलॉय यूनियन ) ने मुश्किलें खड़ी कर दी है। आईजीएमसी से वीरवार को चंडीगढ़ गई टैंपो ट्रेवलर का चंडीगढ़ प्रशासन ने नंबर प्लेट न होने व अस्थाई परमिट होने पर बस का चालान कर दिया और बस को बांड कर दिया। इसके बाद परिवहन व निगम अधिकारियों की चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अधिकारियों से बात होने के बाद बस को छोड़ दिया गया।
सीटीयू यूनियन व चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से बार-बार टैंपो ट्रैवलर के लिए खड़ी जा रही परेशानी को लेकर एचआरटीसी प्रबंधन ने फैसला लिया है कि निगम द्वारा आईजीएमसी शिमला से पीजीआई के लिए फिलहाल 30 सीटर मार्कपोलो बस भेजेगा। यह बस फिलहाल चंडीगढ़ सैक्टर 26 पीजीआई चौक तक जाएगी।
इसके बाद में जैसे ही कंपनी से टैंपो ट्रैवलर की नंबर प्लेट व विभाग से स्थाई परमिट जारी करेगा उसके बाद टैंपो ट्रैवलर फिर से भेजा जाएगा और यह टैंपो ट्रैवलर पीजीआई तक जाएगा। निगम प्रबंधन के अनुसान बस के समय सारिणी मेंं कोई बदलाव नहीं होगा। बस सुबह 5.30 से ही आईजीएमसी से पीजीआई के लिए जाएगी।
एचआरटीसी एमडी संदीप कुमार का कहना है कि फिलहाल आईजीएमसी शिमला से पीजीआई के लिए टैंपो ट्रैवलर को नहीं भेजा जाएगा। लेकिन यह सेवा जारी रहेगी। ट्रैवलर के स्थान पर पर मार्कपोलो की 30 सीटर बस सेवा चंडीगढ़ 26 सैक्टर पीजीआई चौक तक जाएगी। मामला सुलझने के बाद फिर से ट्रैवलर शुरू किया जाएगा।