हमीरपुर। हमीरपुर जिला में मंगलवार को 38 लोगों की रिपोर्ट कारोना पॉजिटिव आई है। जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 1329 सैंपल लिए गए, जिनमें से 23 पॉजिटिव निकले।
डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि बियाड़ क्षेत्र के गांव टंगोल और झनियारा क्षेत्र के गांव छाल उपरला में 3-3 लोगों, कराड़ा क्षेत्र के गांव रोपा, चमियाणा और रंगस में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा नादौन उपमंडल के गांव तेलकर, अमनेड, हमोट, बणी क्षेत्र के गांव सेरी, लोहारली, सुजानपुर के वार्ड नंबर-2, री क्षेत्र के गांव घिरथोली, स्पाहल, जोल लंबरी क्षेत्र के गांव भटानी, नादौन और नादौन शहर के ही वार्ड नंबर-3 में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।
आरटी-पीसीआर टेस्ट में 15 लोग पाॅजिटिव
हमीरपुर जिला में मंगलवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 15 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि गांव नाड़सीं में 2 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इनके अलावा हमीरपुर के वार्ड नंबर-3, नेरी, जंगलबैरी क्षेत्र के गांव जाखू, रंगड़ क्षेत्र के गांव टपरे, आलमपुर, बालकरूपी, सुजानपुर के वार्ड नंबर-2, चंदरूही क्षेत्र के गांव कक्कड़, रोपा राजपूतां, घुमारवीं उपमंडल के डंगार क्षेत्र के गांव रोपड़ी, घनाल, फतेहपुर क्षेत्र के गांव त्रिती और गांव डिग्गर में एक-एक पाॅजिटिव मामला सामने आया है।