हिमााचल ब्रेकिंग, हमीरपुर। हमीरपुर जिला में वीरवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 33 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 193 सैंपल लिए गए, जिनमें से 33 पाॅजीटिव निकले।
उन्होंने बताया कि एनआईटी परिसर में 12 युवक और एक युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टौणी देवी क्षेत्र के गांव खंडेरा में एक वर्षीय शिशु, 10 वर्षीय लड़का, 40 वर्षीय व्यक्ति और 35 वर्षीय महिला, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 79 व 50 वर्षीय दो व्यक्ति और 49 व 57 वर्षीय दो महिलाएं पाॅजीटिव पाई गई हैं।
टाउन भराड़ी क्षेत्र के गांव कोठी में 67 वर्षीय व्यक्ति और 65 वर्षीय महिला, डुग्घा का 38 वर्षीय व्यक्ति, गांव नलाही का 26 वर्षीय युवक, अणु खुर्द का 56 वर्षीय व्यक्ति, डंडवीं क्षेत्र के गांव सरियाणा की 32 वर्षीय महिला, बड़सर की 70 वर्षीय महिला, थटमानी का 39 वर्षीय व्यक्ति, टिक्कर भोरंज का 23 वर्षीय युवक, छनेड़ का 32 वर्षीय व्यक्ति, कृष्णानगर हमीरपुर का 29 वर्षीय व्यक्ति और जलाड़ी क्षेत्र के गांव नाघू का 42 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है।