शिमला। हिमाचल में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के लिए तीन चरण में मतदान होगा। प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। पंचायत चुनाव के लिए 17, 19 और 21 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। हिमाचल सरकार की तरफ से मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
प्रदेश में तीन चरणों में होने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में मतदान के लि अवकाश दिया गया है। चीफ सेक्रेटरी अनिल खाची ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिन क्षेत्रों में जिस दिन वोट डाले जाएंगे, वहां उसी तारीख को छुट्टी दी गई है।
यह अवकाश हिमाचल प्रदेश के सरकारी विभागों, शिक्षण संस्थानों, निगमों, बोर्डों, औद्योगिक संस्थानों में वैतनिक अवकाश रहेगा। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में नौकरी करने वाले ऐसे वोटरों को विशेष कैजुअल अवकाश मिलेगा, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। यह अवकाश कर्मचारियों को तभी मिलेगा, अगर वे इस संबंध में संबंधित पीठासीन अधिकारी से प्रमाणपत्र लाकर प्रस्तुत करेंगे।