शिमला। कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के दस दिन बाद तीन डॉक्टर पॉजिटिव निकले हैं। यह तीनों डॉक्टर आईजीएमसी में सेवाएं दे रहे थे। अब इन तीनों डॉक्टरों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. राकेश पठानिया ने इस की पुष्टि की है।
कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से हुए संक्रमित
कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद यह तीनों डॉक्टर आईजीएमसी में सेवाएं दे रहे थे। इस वजह से किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गए हैं। कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के दस दिन बााद जब इन तीनों डॉक्टर को कोरोन के लक्षण दिखने लगे तो इन तीनों ने ही अपना टेस्ट करवाया। तीनों डॉक्टरों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।
वैक्सीन के 3 या 4 महीने बाद बनती है एंटी बॉडी
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना से संक्रमित होना हैरान करने वाली बात नहीं है। क्योंकि कोविड-19 लगवाने के 3 या 4 महीने बाद शरीर में एंटी बॉडी तैयार होती है। दस दिन के भीतर कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऊना-हमीरपुर रोड पर पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, बोतलें व बाल्टियां भरकर घर ले गए लोग
अब तक 6647 संक्रमित ठीक हो चुके
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों की बात करें तो यहां कुल आंकड़ा 58142 पहुंच गया है। हिमाचल एक्टिव मामलों की संख्या 505 है। अब तक प्रदेश 6647 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 978 लोगों की जान जा चुकी है।
[…] यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने के… […]