शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे कंप्यूटर शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। 1363 कंप्यूटर शिक्षकों को अब तीन महीने का सेवा विस्तार मिल गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने वीरवार को नाइलेट कंपनी के साथ 30 जून तक करार को बढ़ा दिया है।अब ऐसे में सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स आधार पर नियुक्त किए गए इन शिक्षकों को भी तीन माह का सेवा विस्तार मिल गया है।
गौरतलब है कि बीते 31 मार्च को इन शिक्षकों के सेवा विस्तार की अवधि समाप्त हो गई थी। नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए सरकार ने नाइलेट कंपनी के साथ करार किया हुआ है।
कंप्यूटर शिक्षक काफी लंबे समय से कंपनी के साथ करार समाप्त कर शिक्षकों के लिए नीति बनाने की मांग करने में जुटे हुए हैं। हिमाचल प्रदेश के 1100 सरकारी स्कूलों में 1363 कंप्यूटर शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।