नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में संगड़ाह के पास कार हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। इस हादसे में एक गंभीर घायल हुआ है। मृतक में पिता-पुत्र भी शामिल हैं। पुलिस ने संगड़ाह थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मंगलवार देर रात साढ़े 11 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात बोरली (संगडाह) के पास एक कार ( HP 79 4027) के खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस हादसे वाले जगह पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो लोगों गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। एक घायल की मेडिकल कॉलेज नाहन में इलाज के दौरान जान चली गई।
इन लोगों की गई जान
इस हादसे में विकास पुत्र राजू सैनी निवासी गांव भरतपुर, तहसील देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, विपिन ठाकुर पुत्र सुरजन सिंह और सुरजन सिंह पुत्र बिशन सिंह दोनों निवासी गांव शिवपुर, तहसील संगडाह जिला सिरमौर की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि यह लोग लोह का सामान लेकर नाहन की ओर से वापस आ रहे थे। संगड़ाह के बोरली के पास अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार 500 मीटर खाई में गिर गई।