हमीरपुर। हमीरपुर के बिझड़ी बाजार में पुलिस ने नाके के दौरान तीन युवकों को 128 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है, वहीं भारत में इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास है। आरोपित युवकों के खिलाफ बड़सर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बिझड़ी बाजार में पुलिस ने नाका लगाया था। नाके के दौरान पुलिस ने 128 ग्राम हेरोइन बरामद की है। हेरोइन को तीन युवक अपने साथ ले जा रहे थे। हमीरपुर के एसपी कार्तिकेय गोकुल चंद्रेन ने बताया कि हेरोइन के साथ पकड़े गए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान 28 वर्षीय विवेक शर्मा निवासी धबीरी डाकघर घोडी-धबीरी तहसील व जिला हमीरपुर, 33 वर्षीय मनोज कुमार निवासी कसोल जिला कुल्लू तथा 39 वर्षीय केशव राम निवासी भमसोई डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मंडी के तौर पर हुई है।