हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला। हिमाचल प्रदेश के रामपुर में कार हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। यहां भद्राश-ब्रांंदली सड़क पर कार गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन युवक घायल हुए हैं। दो घायलों को खनेरी अस्पताल में इलाज चल रहा वहीं तीसरे घायल युवक को आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शिमला जिले में रामपुर पुलिस थाना के अंतर्गत भद्राश-ब्रांदली मार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसा वीरवार रात को हुआ है। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर पर जान चली गई। तीन युवक घायल भी हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छह युवक कार (एचपी 35-6665) में सवार होकर नरैण से रामपुर की ओर आ रहे थे। पलजारा के नजदीक डिमड़ू नाले में जैसे ही कार पहुंची तो चालक के नियंत्रण खोने से कार खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से मृतकों और घायलों को खाई से निकाला।
इन लोगों की गई जान
इस कार हादसे में संचित (19) पुत्र नंदलाल, गांव पच्छाल, डाकघर देवरी, तहसील आनी, अमन भारती (20) पुत्र बृजलाल, गांव विश्लाधार, डाकघर डिगेढ़, तहसील आनी, राहुल (18) पुत्र कृष्ण लाल, गांव धारली, डाकघर कमांद, तहसील आनी की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में लालचंद (20) पुत्र राम सिंह, गांव बख्नाओ, डाकघर गाड, तहसील आनी, सुनील कुमार (21) पुत्र ज्ञानचंद, गांव घईनाला, डाकघर गाड, तहसील आनी और अनिल (20) पुत्र मस्त राम, गांव विश्लाधार, डाकघर डिगेढ़, तहसील आनी शामिल हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।