नई दिल्ली। सदा ही निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस सबसे अच्छा विकल्प रहा है। पोस्ट ऑफिस में चल रही स्कीमों में यही आप निवेश करते हैं तो आपको अपने पैसे की चिंता करने की जरूरत नहीं है। पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम होती हैं जिनमें यदि निवेश किया जाए तो आप कुछ ही सालों में करोड़पति बन जाते हैं। आज हम आपको उन्हीं स्कीमों की जानकारी देने जा रहे हैं। इसमें पांच से 15 साल तक की योजनाएं शामिल हैं।
पोस्ट ऑफिस की चार अच्छी स्कीमें हैं। इनमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड, रिकरिंग डिपाॅजिट, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट और टाइम डिपाॅजिट स्कीम है। इन स्कीमों के जरिये आप कुछ की सालों में बड़ी रकम तैयार कर सकते हैं।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेशक सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करवा सकता है। इसके अलावा मंथली आप इसमें 12,500 रुपये जमा करवा सकते हैं। इस स्कीम की अवधि 15 साल तक की होती है जिसे आप आगे पांच-पांच साल के लिए बढ़ा सकते हैं। इस स्कीम में इस समय 7.1 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज मिलता है। इस योजना में यदि आप हर साल 1.5 लाख रुपये लगाते हैं तो 25 साल में यह पैसा 37,50,000 हो जाएगा। 25 साल मेच्योरिटी के बाद यह पैसा 1.03 करोड़ रुपये हो जाएगा, क्योंकि इसमें आपको कंपाउंडिंग ब्याज का फायदा मिलता है।
रिकरिंग डिपाॅजिट
आरडी में हर महीने आप अधिकतम कितना भी निवेश कर सकते हैं। इसकी कोई लिमिट तय नहीं है। यहां आप अगर पीपीएफ के बराबर हर माह 12,500 रुपये भी लगाते है तो यह बड़ी रकम तैयार हो सकती है। इसमें सालों की भी लिमिट तय नहीं है। इसमें 5.8 फीसदी के दर से ब्याज मिलता है। अगर आप यदि 1,50,000 रुपये सालाना निवेश करते हैं तो कंपाउंडिंग ब्याज के हिसाब से यह रकम 27 साल बाद 99 लाख रुपये हो जाएगी। इसमें आपका कुल निवेश 40,50,000 रुपये होगा।
टाइम डिपाॅजिट
टाइम डिपाॅजिट यानि एफडी में जमा की अधिकतम लिमिट तय नहीं है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाॅजिट के तहत पांच साल जमा पर 6.7 फीसद सालाना ब्याज देता है। इस योजना में 15 लाख, ब्याज दर 6.7 फीसद के हिसाब से 30 साल में आप करोड़पति बन सकते हैं।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट
यदि आप एनएससी में पैसा लगाते है तो आप इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत एनएससी में हर वर्ष 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर छूट पा सकते हैं। इस योजना के मेच्योर होने की अवधि पांच साल की है। इसमें सालाना 6.8 फीसद की दर से ब्याज मिलता है।