हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला। टीवी सीरियल इंडस्ट्री में हिमाचल का जाना-पहचाना चेहरा रुबीना दिलैक अब बिग बॉस सीजन-14 का खिताब जीतने के बिलकुल करीब हैं। अभिनेत्री और मॉडल रुबीना दिलैक ने बिग बॉस -14 के फिनाले में अपनी जगह बना ली है। बेहतरीन प्रदर्शन व काबिलियत के बल पर रुबीना टॉप-5 में पहुंच गई हैं। सोशल मीडिया के जरिये रुबीन को वोट डालने की अपील की जा रही है। पहाड़ी गायक व नाटी किंग भी उनके समर्थन में उतरे हैं और वोट करने की अपील कर रहे हैं।
इस बार रुबीना के चांसेज हैं ज्यादा
बिग बॉस-14 के फिनाले रविवार को होगा। इस बार फिनाले वीक में 5 दावेदार हैं। इनमें रुबीना दिलैक, राखी सावंत, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और अली गोनी के नाम हैं। इनमें से रुबीना दिलैक के जीत के सबसे अधिक चांसेज माने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले कई और टीवी की बहुओं ने भी ये खिताब अपने नाम किया है।
इस लिंक पर आप भी दे सकते हैं वोट
बिग बॉस 14 की प्रतिभागी और हिमाचल प्रदेश की शान रुबीना दिलैक को बिग बॉस सीजन 14 जिताने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के ज्यादा से ज्यादा वोट करें व लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। रुबीना दिलैक को वोट देने के लिए यहां क्लिक करें
2006 में बनी थी मिस शिमला
छोटे पर्दे की प्रसिद्ध अभिनेत्री रुबीना दिलैक का जन्म हिमाचल की राजधानी शिमला में 26 अगस्त 1987 को हुआ था। रुबीना दिलैक ने स्कूली शिक्षा ‘शिमला पब्लिक स्कूल’ से की है। शिमला के ही ‘सेंट बेडे’स कॉलेज’ से ग्रेजुएशन पूरा किया है। रुबीना दिलैक ने साल 2006 में ‘मिस शिमला’ प्रतियोगिता में ‘मिस शिमला’ का खिताब अपने नाम किया था।
2008 में टीवी सीरियल से की शुरुआत
रुबीना दिलैक ने साल 2008 में अपने टीवी सीरियल में करिअर की शुरुआत की थी। जी टीवी के सीरियल के ‘छोटी बहू’ में उन्होंने राधिका का किरदार निभाया था। यह सीरियल दिसम्बर 2008 से सितंबर 2010 तक टेलीकास्ट हुआ था। इस सीरियल में रुबीना दिलैक के साथ अभिनेता ‘अविनाश सचदेवा’ ने काम किया था। यह टीवी सीरियल इतना लोकप्रिय हुआ कि इसका दूसरा भाग भी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ। इसके बाद रुबीना ने डांस रियलिटी शो ‘नचले वे विद सरोज खान’, टीवी सीरियल ‘सास बिना ससुराल’, टीवी सीरियल ‘पुनर विवाह – एक नई उम्मीद’, टीवी सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’, कलर्स टीवी के शो ‘देवो के देव महादेव’ में भी सीता का किरदार निभाया।
जीत चुकी हैं कई पुरस्कार
- साल 2010 में जी रिश्ते अवार्ड्स में सीरियल ‘छोटी बहु’ के लिए ‘फेवरेट बेटी’ के पुरस्कार से सम्मानित।
- साल 2011 में जी रिश्ते अवार्ड्स’ में सीरियल‘छोटी बहु’ के लिए ‘फेवरेट जोड़ी’ के पुरस्कार से सम्मानित।
- साल 2015 में दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स में ‘आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन टेलीविज़न इंडस्ट्री’ के पुरुस्कार से सम्मानित।
- साल 2016 में इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स में ‘शक्ति–अस्तित्वा के एहसास की’ में निभाए किरदार के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा (जूरी)’ के पुरुस्कार से सम्मानित।
- साल 2017 में गोल्डन पेटल अवार्ड्स में टीवी सीरियल ‘शक्ति–अस्तित्वा के एहसास की’ के लिए ‘बेस्ट पर्सनालिटी (फीमेल)’ के पुरुस्कार से सम्मानित।
- साल 2017 में रुबीना दिलैक को जी गोल्ड अवार्ड्स में ‘मोस्ट फिट एक्ट्रेस’ के पुरस्कार से सम्मानित।