14.4 C
New York
Wednesday, November 20, 2024

हिमाचल के मंडी में 22 और शिक्षक निकले कोरोना पॉजिटिव, हमीरपुर में मिड-डे मील वर्कर संक्रमित

मंडी। जहां एक तरफ काफी अरसे के बाद स्‍कूल खुल रहे हैं, वहीं अब प्रदेश के शिक्षकों को कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। प्रदेश के मंडी जिला में अब और शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मंडी जिले में 22 और शिक्षकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों से शिक्षकों के लगातार पॉजिटिव आने से अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।

हिमाचल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्‍लिक करें

मंडी जिले में बुधवार को 22 शिक्षकों समेत 25 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। यहां एक संक्रमित स्वस्थ भी हुआ है। मंडी जिला के सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पांच शिक्षक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल डैहर और चार शिक्षक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल करसोग के हैं। इसके अलावा अन्य संक्रमित सुंदरनगर और जोगिंद्रनगर से हैं।

जरा हटके: अनोखी, रोचक व अमेजिंग खबरें पढ़ने के लिए यहां क्‍लिक करें

मिड डे मील वर्कर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं की एक मिड-डे मील वर्कर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डिडवीं स्कूल में कार्यरत दो मिड-डे मील कार्यकर्ताओं का बुधवार को भोटा पीएचसी अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया। टेस्‍ट में एक कार्यकर्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मनोरंजन, फ‍िल्‍म व बॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्‍लिक करें

मिड-डे मील वर्कर ने बच्‍चों को खिलाया था खाना

सूत्रों के अनुसार मिड-डे मील वर्कर ने मंगलवार को आठवीं कक्षा के 32 विद्यार्थियों को खाना भी परोसा था। डिडवीं टिक्कर स्कूल की प्रधानाचार्य किरण बाला ने कहा कि स्कूल की मिड-डे मील वर्कर की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। स्कूल को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है और स्‍कूल के बच्चों को होम आइसोलेशन में रहने के आदेश दिए हैं।

Himachal Breaking हर खबर पर हमारी नजर: ताजा खबरों के लिए क्लिक करें इस लिंक पर। यहां मिलेगी आपके मतलब की हर खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles