बिलासपुर। उम्र सिर्फ 21 साल। नाम भी ऐसा जो सबके चेहरे पर खुशियां लाए। 21 साल की मुस्कान ने अब फिर से इतिहास रच दिया है। बरमाणा वार्ड से जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीतने वाली मुस्कान अब जिला परिषद अध्यक्ष चुनी गई हैं। 21 साल की उम्र में जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी संभालने वाली मुस्कान ने नया रिकॉर्ड भी बना दिया है। इतनी कम उम्र की शायद वही इकलौती युवा है, जो जिला परिषद की कमान संभालेंगी।
जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में 14 में से 9 वोट मिले
जिला परिषद बिलासुपर के अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में 14 वोट डाले गए। इन 14 में से मुस्काम को 9 वोट हासिल हुए। मुस्कान के मुकाबले कांग्रेस की प्रत्याशी प्रोमिला को सिर्फ 5 वोट ही मिले। जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा के ही समर्थित प्रत्याशी को 8 वोट हासिल हुए।
मुस्कान को मिले थे 134 वोट
जिला परिषद चुनावों में बरमाणा वार्ड से बिलासपुर जिले में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी साढ़े 21 वर्षीय मुस्कान ने बतौर आजाद उम्मीदवार 7,134 मत प्राप्त कर जीत अपने नाम की थी। यहां दूसरे स्थान पर रहने वाली मीना संधू को 3,754 वोट मिले थे। इस वार्ड में दोनों आजाद उम्मीदवारों में टक्कर थी। भाजपा और कांग्रेस के दोनों ही प्रत्याशी मुकाबले में बाहर रहे।
एलएलबी की कर रहीं पढ़ाई
बरमाणा क्षेत्र की रहने वाली मुस्कान वर्तमान में एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं। जानकारी अनुसार मुस्कान सिरमौर जिला के लॉ कॉलेज कालाअंब से अपनी बीए, एलएलबी के अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी कर रही हैं। मुस्कान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रावमापा बरमाणा से पूरी की है।