शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां चौपाल की तहसील कुपवी में चलती कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से दो चचेरे भाईयों की जान चली गई। इस हादसे में दो महिलाएं भी घायल हुई हैं। हादसा कुपवी-देईया मार्ग पर गांव धोताली के पास हुआ है। कहा जा रहा है कि कार में सवार दो दंपती कुपवी से अपने गांव की ओर जा रहे थे। इस हादसे ने दोनों महिलाओं के पति छीन लिए।
हादसा शनिवार दोपहर बाद तीन बजे के करीब हुआ। डीएसपी चौपाल कुलविंद्र सिंह सैनी ने कहा कि धोताली गांव के पास जब कार यहां से गुजर रही थी तो अचानक पहाड़ी से पत्थर चलती कार पर जा गिरे। पत्थर गिरने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। कार का आगे वाला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है, जिससे कार में आगे बैठे दोनों चचेरे भाईयों की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नियां घायल हो गई हैं।
हादसे का शिकार हुए दोनों भाईयों की पहचान सुनील शर्मा (43) और प्रकाश चंद शर्मा (50) निवासी सनत डाकघर भालू तहसील कुपवी जिला शिमला के तौर पर हुई है। कार में पीछे बैठी दोनों महिलाओं की पहचान सुमन और गुलाबी देवी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कुपवी परमजीत सिंह सैनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सभी देहा गांव से एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे।