हमीरपुर। हमीरपुर जिला में कोरोना वायरस से मामलों में लगातार बढ़ाेतरी हो रही है। सोमवार को 202 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टेस्ट में 135 और आरटी-पीसीआर टेस्ट में 67 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 539 सैंपल लिए गए, जिनमें से 135 पाॅजीटिव निकले।
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वार्ड नंबर-8 हमीरपुर में 5 लोग, विकासनगर दड़ूही में 4 लोग, बडैहर, सुजानपुर और आलमपुर में 3-3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। लोहारडा, सरलोग, सठवीं, बिझड़ी, महारल, दिम्मी, तरक्वाड़ी, मुंडखर, ककरोट, टिक्कर खातरियां, धनेटा, कुटियारा, डुंगी, बराड़ा क्षेत्र के गांव छौं, बारीं, मोहीं, नाडसीं, मधानी, वार्ड नंबर-10 हमीरपुर, लोहारबल्ही, नरेली में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इनके अलावा गांव बणी, बंगाणा क्षेत्र के गांव सरोह, सिंगवीं, गारली, शुक्कर खड्ड, पटेरा, टाउन भराड़ी क्षेत्र के गांव बल्ह, लदरौर, काथला, चोकर, सरकाघाट क्षेत्र के गांव सनौर, कोटला, बेहा, कमलाह, बटराण, माझो, बगवाड़ा, बुठवीं, पिडेरटा, बैलग, पांडवीं, बलोह, करहा, लगमनवीं, अम्मण, भियाड़, यानवीं, दियालड़ी, मनोह, भुमली, हनोह, बबमोह, जंगलबैरी क्षेत्र के गांव भटपुरा, अंदराणा, ठोलू, बेहरड, कुशियार, बंजर, बढेड़ा, भरमोटी, भौउ, टपरे, दड़ूही, धंगोटा, धरौन, बड़ू, छल्ल उपरला, बगली, क्रस्ट, नारा, भारवीं, कुठेड़ा क्षेत्र के गांव भाटी, जिजवीं, कैहडरू और मोहीं क्षेत्र के गांव भाटी में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए 67 लोगों में गांव गनोह ब्राहमणा के 6 लोग, गांव हार और पनयाला के 4-4 और गांव बैरी के 3 लोग शामिल हैं। गांव डुंगरी, वार्ड नंबर-4 हमीरपुर, हरसौर और पाहलू के 2-2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इनके अलावा वार्ड नंबर-2 हमीरपुर, वार्ड नंबर-3 प्रतापनगर, कोला पलासरी, नलाही, गांव री, मोहीं क्षेत्र के गांव बल्ह, एनआईटी, सासन, वार्ड नंबर-7 सुजानपुर, टिब्बी, दोसड़का, ताल क्षेत्र के गांव चैकी, जाहू, टिक्करी मिन्हासा, खरींगण, भगेटू, बस्सी, खनेउ, भुलाट, हार, डबरियाणा, ननावां, लोहारनी, बलियाह, करनी, कुलहेड़ा क्षेत्र के गांव गोरी, पलहेड़ा, ढकियां, पोरला, रोहल, चोकरू, बमनेर, रीत, भरमोटी, गलोल, चकरेड़, जलाड़ी, वार्ड नंबर-2 नादौन, अधवानी क्षेत्र के गांव बखेर और पुतड़ियाल क्षेत्र के गांव झंडूई में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।