धर्मशाला। शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी मंदिर में माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं की जीप खाई में गिरने से दो लोगों की मौत और 17 घायल हो गए । सभी श्रद्धालु नवरात्र पर शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी मंदिर में माथा टेकने के लिाए पंजाब के अमृतसर से आए थे। इस हादसे में गुरप्रताप सिंह (18) पुत्र सेठी निवासी अमृतसर तेमूवाल जंडियाला की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायल हरप्रीत कौर (33) पत्नी सतनाम सिंह को डाडासीबा से मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया, लेकिन इन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार यह हादसा शनिवार देर रात को डाडासिबा के नजदीक कोटला बेहड़ के पास हुआ है। दुरगांई गांव में चढ़ाई के दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और पिकअप खाई में गिर गई। घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पहुंचे और निजी गाड़ियों व एंबुलेंस से घायलों को नागरिक अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए रेफर किया गया।
हादसे में ये लोग हुए घायल
इस हदसे में मनप्रीत सिंह पुत्र लाभ सिंह, किशन चंद पुत्र लखविंद्र सिंह, धर्मजीत पुत्र सर्वजीत सिंह, बब्बी पत्नी बलविंद्र सिंह, शरणजीत कौर पत्नी सर्वजीत सिंह, बलविंद्र कौर पत्नी प्रताप सिंह, सतविंद्र कौर पत्नी मंगल सिंह, हर्षदीप सिंह पुत्र साहब सिंह, लवप्रीत सिंह पुत्र लखविंद्र सिंह, सकीना पत्नी गुरप्रीत सिंह, पवनदीप सिंह पुत्र जगरूप सिंह, सर्वजीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, मनप्रीत कौर पुत्री लखविंद्र सिंह, आकाशदीप पुत्र साहब सिंह, रवि पुत्र जगरूप सिंह, आकाशप्रीत सिंह पुत्र करतार सिंह, मनजीत कौर पत्नी जगरूप सिंह घायल हुए हैं।