गलोड़। कोरोना संक्रमण अब गांवों में भी फैलने लगा है। ब्लॉक नादौन की पंचायत गलोड़ खास के गुर्याह गांव में दो लोगों की मौत कोरोना से हो गई। इस गांव में मां की मौत के 24 घंटे के भीतर ही संक्रमित बेटे ने भी दम तोड़ दिया। बता दें कि इसी पंचायत से दो दिन में तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है।
गुर्याह गांव की निर्मला देवी की 21 अप्रैल को आधी रात को कोरोना से मौत हो गई थी। इसके 24 घंटे के भीतर ही 22 अप्रैल को उसके 32 वर्षीय नौजवान बेटे सुनील कुमार ने भी संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। एक ही परिवार से दो मौतों के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
22 अप्रैल को शाम पांच बजे मां की अर्थी उठने के बाद बेटे की तबीयत भी ज्यादा खराब होने लगी थी। आनन-फानन में मरीज को हमीरपुर लाया गया। यहां से उसे नेरचौक रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए सैंपलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
पंचायत गलोड़ खास के प्रधान संजीव शर्मा ने कहा कि इस बारे में एसडीएम नादौन से बात की गई है। युवक के शव का अंतिम संस्कार नगर पंचायत नादौन के श्मशानघाट में किया जाएगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से दुख व्यक्त किया।