हिमाचल ब्रेकिंग, हमीरपुर। हमीरपुर में 10.71 ग्राम हेरोइन के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सुमित कुमार और कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। दोनों ही हमीरपुर जिला के रहने वाले हैं।
हमीरपुर जिला के पुलिस अधीक्षक गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि जांच के दौरान सुमित और कृष्ण कुमार नाम के दो दो आरोपियों को पुलिस ने 10.71 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है।
दरकोटी के युवक से बरामद की थी चरस
कुछ दिन पहले पुलिस थाना सदर के तहत दरकोटी गांव में युवक से 141.15 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पांच अप्रैल तक पुलिस की रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। सदर पुलिस की टीम वीरवार रात को गश्त पर थी। रात करीब दस बजे जब टीम दरकोटी गांव के पास पहुंची तो पैदल जा रहा एक युवक पुलिस टीम को देखकर घबराया और उसने अपने हाथ में पकड़ा पैकेट फेंक दिया। शक होने पर जब पुलिस ने उस पैकेट की तलाशी ली तो उसमें से 141.15 ग्राम चरस बरामद की गई।