हिमाचल ब्रेकिंग, घुमारवीं। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के तहत घुमारवीं में चाचा-भतीजी ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। चाचा की उम्र 26 साल व भतीजी की उम्र 13 साल बताई जा रही है। दोनों ने आत्महत्या क्यों की, अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। दोनों के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने जांच के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला बिलासपुर जिले के तहत घुमारवीं के पलासला गांव का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आत्महत्या करने वाले युवक व लड़की रिश्ते में चाचा और भतीजी थे। चाचा यानि युवक संगीत सिखाने का काम करता था और भतीजी यानि लड़की उसके पास संगीत सीखने के लिए आती थी। चाचा और भतीजी दोनों ने ही पंखे की कुंडी के साथ रस्सी लगाई और उससे फंदा बनाकर अपनी जान दे दी।
घटना के समय दोनों थे अकेले
जिस समय आत्महत्या की यह वारदात हुई। उस समय चाचा और भतीजी दोनों ही घर पर अकेले थे। हादसे वाले दिन जब युवक की मां घर पहुंची तो बेटे को आवाज लगाई। आवाज लगाने के बाद जब युवक की तरफ से कोई जबाव नहीं मिला तो मां ने कमरे का दरवाजा खोला। दरवाजा खोलने के बाद मां अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गई। दोनों अंदर पंखे की कुंडी के साथ लगाए फंदे के साथ लटके पड़े थे। मां ने इसकी सूचना तुरंत पंचायत प्रतिनिधियों को दी।
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घुमारवीं पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है।