नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पहली मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक मेंं यह बड़ा फैसला लिया है।
18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन के लिए कीमत चुकानी होगी या नहीं, इस बात पर अभी फैसला नहीं हुआ है, जल्द ही सरकार की तरफ से इस बारे में जानकारी दी जाएगी।
खुले बाजार में भी उपलब्ध होगी वैक्सीन
कोरोना से बचने लिए अब वैक्सीन पहली मार्च से खुले बाजार में भी उपलब्ध होगी। वैक्सीन निर्माता अपनी मासिक आपूर्ति की 50 प्रतिशत वैक्सीन सरकार को जारी करेंगे और बाकी 50 प्रतिशत राज्य सरकार को आपूर्ति करने के लिए स्वतंत्र होंगी।
आधार कार्ड दिखाकर लगेगा टीका
टीका लगवाने के लिए आपको वैक्सीनेशन केंद्र पर आधार कार्ड लेकर जाना होगा। आधार दिखाकर आपको कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इस पहले अब तक 45 साल की उम्र के ज्यादा लोगों कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा रही है। अब पहली मई से 18 साल की उम्र से ज्यादा के सभी लोगों कोरोना का टीका लगाया जाएगा।