हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला। हिमाचल में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोग अब 21 जून से बिना स्लॉट बुकिंग करवाए कोरोना की वैक्सीन लगवा सकेंगे। वर्तमान समय में 18 से 44 उम्र के लोगों वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुकिंग करवानी पड़ रही है। स्लॉक बुकिंग के दौरान कम संख्या में इस उम्र के लोगों को वैक्सीन लग रही है। स्लॉट बुकिंग का सिस्टम बंद होने से बहुत से लोगों को अब परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।
दूर जाने का झंझट होगा खत्म
18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को स्लॉट बुकिंग के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। कई लोग पांच-छह घंटे तक बुकिंग के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही थी। स्लॉट बुकिंग के दौरान लोगों वैक्सीन लगवाने के लिए 100 से ज्यादा किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया खत्म होने से वैक्सीनेशन की संख्या में बढ़ोतरी होगी और 18 से 44 उम्र के बहुत से लोग बिना परेशानी के वैक्सीन लगवा सकेंगे।
45 से ज्यादा उम्र वालों के 7 लाख से ज्यादा डोज उपलब्ध
हिमाचल प्रदेश के पास वर्तमान समय में 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए 7 लाख से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं। 21 जून के बाद अब सभी एक ही श्रेणी में आ जाएंगे। यह 7 लाख डोज सभी आयु वर्ग को लगना इस शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि 21 जून के बाद सभी कैटेगिरी एक हो जाएगी। एक ही वैक्सीन की खेप 21 जून के बाद बिना स्लॉट बुकिंग के 18 से 44 साल के लोगों को भी वैक्सीन लगेगी।
वैक्सीन केंद्रों की संख्या बढ़ेगी
21 जून में कोरोना वैक्सीन लगवाने की संख्या बढ़ेगी। हिमाचल प्रदेश कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है और मौतों के आंकड़ों में भी कमी आई है। जानकारी अनुसार हिमाचल प्रदेश में अब तक एक तिहाई आबादी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,98,876 पहुंच गया है। इनमें से 191041 संक्रमित ठीक हुए हैं।