शिमला। हिमाचल में 15 से 18 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 16 और 17 अप्रैल को मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए और हल्की बारिश हुई। पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल स्पीति में शनिवार तक बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल के कई क्षेत्रों में 30 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि हिमाचल में पिछले एक हफ्ते से मौसम साफ बना हुआ है। तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में 15 अप्रैल से मौसम खराब रहने वाला है और 16 अप्रैल से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से तापमान में भी कमी आएगी।
गर्मी से मिलेगी राहत
पिछले हफ्ते मौसम साफ रहने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण लोगों को गर्मी ने परेशान करना शुरू कर दिया है। अब बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी और तापमान में भी कमी आएगी। ऊना में तापमान 37 डिग्री पार गया है। ऐसे में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।