नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों से WhatsApp का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है। अब चैटिंग को लेकर वीडियो और आॅडियो काॅलिंग तक सभी काम WhatsApp के जरिये किए जाते हैं। इस एप्प की खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है। लगभग सभी उम्र के लोग WhatsApp से काफी फ्रेंडली हैं।
इनमें बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें WhatsApp के खास तरीकों के बारे में पता नहीं होता। आज हम आपको WhatsApp के खास तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आसानी से पता लगा सकते हैं कि इस एप्प पर आप किससे ज्यादा बात करते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि आपने WhatsApp पर किसके साथ सबसे ज्यादा चैट की या क्या मीडिया फाइलें शेयर कीं तो इसकी जानकारी आपको मिल सकती है।
* सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें।
* राइट साइड पर दिए गए तीन डाॅट पर क्लिक करके सेटिंग में जाएं।
* यहां आपको डाटा एंड स्टोरेज यूसेज का आॅप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
* इसके बाद आपको उन कांटेक्ट की लिस्ट मिलेगी, जिनसे आप ज्यादा चैट करते हैं।
* आप जैसे ही किसी कांटेक्ट पर क्लिक करेंगे तो मैसेज, फोटो, वीडियो और Audio Message रिसीव या सेंड करने की पूरी डिटेल वहां से मिल जाएगी।
हालांकि कोई डिलीट की गई चैट को नहीं पढ़ सकता। जो चैट और शेयर की गई फाइलें आपके फोन में मौजूद हैं वही आप पढ़ सकते हैं। वाट्सएप्प प्राइवेसी पाॅलिसी की खबर के बाद वाट्सएप्प पर लोग सीक्रेट चैट, मैसेज या किसी तरह की फाइल भेजने से बचते हैं। ऐसे में अगर आपको अपने कांटेक्ट्स में से सबसे ज्यादा वाट्सएप्पा यूज वाले कांटेक्ट का पता लगाना हैतो इस तरीके से आप जानकारी हासिल कर सकते हैं।