नई दिल्ली। ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार दिल्ली ने हत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पहलवान सुशील कुमार हत्या मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा है। छत्रसाल स्टेडियम मर्डर में वॉन्टेड पहलवान सुशील कुमार को रविवार को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया है। पहलवान सुशील कुमार और उसके साथी को स्पेशल सेल की एक टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने एक लाख रुपये रखा था इनाम
पुलिस ने पहलवान सुशील पर एक लाख और सहयोगी अजय पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी। हत्या के आरोपी सुशील की अग्रिम जमानत याचिका को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने मंलगवार को खारिज कर दी थी। एक दिन पहले सुशील कुमार की अंतिम लोकेशन पंजाब के बठिंडा में ट्रेस किया गया था. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया था और वे पहलवान को पकड़ने के लिए हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में छापेमारी कर रही थी।
पुलिस को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट
पहलवान सागर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक, सागर की मौत सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार से हुई है। किसी लोहे की रॉड या लकड़ी के डंडे से बहुत तेजी से मारे जाने से सागर के सिर पर गंभीर चोट थी। सिर फटने से काफी मात्रा में खून बह गया। अस्पताल पहुंचने तक हालत बिगड़ चुकी थी। सागर के शरीर में कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। तफ्तीश में सामने आया था कि सागर की फावड़े के हत्थे से पिटाई की गई थी।