हिमाचल ब्रेकिंग, धनेटा। हिमाचल के हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल की ग्वालपत्थर पंचायत के लंजर गांव में 30 वर्षीय युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर अस्पताल भेज दिया है। युवक ने सुसाइड किन कारणों से किया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार नादौन के तहत धनेटा के पास ग्वालपत्थर पंचायत के लंजर गांव में 30 साल के युवक आशीष (आशु) पुत्र मदन लाल ने शुक्रवार को घर के पास पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले युवक का एक बेटा व पत्नी है और पिता होम गार्ड से रिटायर हो चुके हैं। हैं। घटना के समय युवक की पत्नी अपने बेटे के साथ सो रही थी और मां पशुओं के लिए चारा लाने गई थी।
पत्नी के साथ चल रहा था विवाद
बताया जा रहा है कि युवक का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। पति-पत्नी के बीच अकसर किसी न किसी बात को लेकर विवाद चलता रहता था, जिस कारण युवक मानसिक तौर पर परेशान था। लेकिन मामले की सच्चाई का पता जांच के बाद ही लग पाएगा कि युवक ने किस वजह से आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया है।