गलोड़। समाजसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इस बात को उपमंडल नादौन के तहत आने वाले गांव रोपडू़ के नौजवान सच कर रहे हैं। गांंव के युवकों ने समाजसेवा का बीड़ा उठाया है। बता दें कि कई जगहों से गांव की सड़क की हालत दयनीय है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं और पत्थर बिखरे पड़े हैंं। इसी वजह से यहांं लोग कई बार हादसों का शिकार हो चुके हैं।
अभी हाल ही में इस सड़क पर मोटरसाइकिल स्किड होने से गांव के पंच जोगिंंदर कुमार चोटिल हो गए थे। हादसों पर लगाम लगाने के लिए गांव के युवक आगे आए हैं। इस गांव के युवकों ने सड़क पर एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया। इस दौरान युवाओं ने सड़क पर पड़े पत्थरों को हटाया और गड्ढों में मिट्टी भरी ताकि आने वाले समय में और कोई हादसे का शिकार न हो सके।
युवकों कर्ण, अनीश, विशाल और विकास ने कहा कि इस सड़क की हालत बेहद ही दयनीय थी। हर रोज कोई न कोई हादसे का शिकार हो रहा था। सड़क की सुध न लिए जाने पर गांव के युवकों को खुद ही आगे आना पड़ा।