सुलह | सुलह विकासखंड के तहत आती 17 पंचायतों के चहुमुखी विकास के एजेंडें को लेकर सुलह वार्ड नंबर 29 से भाजपा प्रत्याशी सुमना देवी जिला परिषद के चुनाव को लेकर मैदान में हैं। योग्य, शिक्षित, समाजसेवी और मिलनसार सुमना देवी का चुनाव में उतरने का मुख्य एजेंडा पार्टी की नीतियों के जरिए गांवों में विकास करवाना हैं। हिमाचल ब्रेकिंग वेब पोर्टल से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि विकासखंड के तहत आती सभी पंचायतों के विकास को लेकर वह मौजूदा विधायक व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के साथ मिलकर काम करेंगी और पार्टी की नीतियों को आगे ले जाएंगी। इसके अलावा बेराजगार युवाओं और गरीब लोगों की मदद के लिए सदा तत्पर रहेंगी। उन्होंने बताया कि अगर वह चुनाव जीततीं हैं तो सभी पंचायत मेंबरों के साथ वार्तालाप कर वहां होने वाले कार्यों को प्राथमिकता से करवाएंगी। पंचायतों में पार्क, ग्राउंड, स्कूल की व्यवस्था, सड.क, बिजली-पनी की सही व्यवस्था करवाना उनका मुख्य एजेंडा रहेगा। बता दें कि सुलह विधासनसभा क्षेत्र में मौजूदा विधायक विपिन सिंह परमार ने कई कार्य करवाएं हैं।
मौजूदा विधायक व विस अध्यक्ष भी कर रहे प्रचार
योग्य व मिलनसार जिला परिषद उम्मीदवार सुमना देवी के प्रचार के लिए मौजूदा विधायक व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार भी मैदान पर हैं। उनके फेसबुक से ली जानकारी के अनुसार वह सुलह विस क्षेत्र के तहत आते सभी जिला परिषदों के साथ चुनाव मैदान में उतरकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट को लेकर लोगों का समर्थन भी काफी मिल रहा है।
बिना भेदभाव के होंगे सभी पंचायतों में काम
जिला परिषद उम्मीदवार सुमना देवी ने बताया कि पार्टी की नीतियों के अनुसार सभी पंचायतों के चहुमुखी विकास के लिए बिना भेदभाव के कार्य करवाए जाएंगे। इसके अलावा पंचायतों की जो भी मुख्य समस्याएं होंगी, उनका विधायक के साथ मिलकर निपटारा करेंगे। बता दें कि सुलह विस क्षेत्र में मौजूदा विधायक विपिन सिंह परमार के नेतृत्व में कई कार्य हुए हैं। इसके अलावा भी विस क्षेत्र में कई काम निर्माणाधीन हैं।
चम्बी में ग्राउंड की व्यवस्था
जब उनसे पूछा गया कि चंबी पंचायत में बहुत से युवा इस बार मांग कर रहे हैं कि स्कूल के पास जो ग्राउंड बना हैं उसे चौड.ा करवाया जाए, तो इस पर जिला परिषद की दावेदार सुमना देवी ने हंसते हुए कहा कि अगर जमीन मिलती है ग्राउंड को पूरा करवाना उनका लक्ष्य होगा।
जिला परिषद की उम्मीदवार सुमना देवी ने सभी पंचायत के लोगों से अपील की है कि वह बिना मतभेद के मतदान करें। बता दें कि सुमना देवी का चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर है।